इटारसी। शहर के गौरक्षकों ने गौ तस्करी के संदेह में एक ट्रक को नेशनल हाईवे पर 11 मुखी हनुमान मंदिर के पास रोका तो उनका संदेह सही निकला। तत्काल पथरोटा पुलिस को खबर की गई और पुलिस ने पहुंचकर ट्रक जब्त किया और वन विभाग के कार्यालय के पास ओवरब्रिज के नीचे नगर पालिका की अस्थायी गौ शाला में उनको उतारा जा रहा है।
मौके पर पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार भी मौजूद हैं। गौ वंश अत्यंत अमानवीय तरीके से ट्रक में भरे थे, जिनमें से कई अधमरे भी हो चुके हैं। गौ रक्षक लखन कश्यप और उनके साथियों ने 11 मुखी हनुमान मंदिर के पास इस ट्रक को संदेह के आधार पर रोका और देख तो ट्रक में गौवंश थे।
उन्होंने तत्काल गौ तस्करी के संदेह में पथरोटा पुलिस को खबर की। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को यहां लाया गया। अभी मवेशियों को उतारा जा रहा है, वास्तविक संख्या तो नहीं पता लेकिन अनुमान है कि आधा सैंकड़ा से अधिक गौ वंश हो सकते हैं।