इटारसी। अपना उत्सव समिति (Apna Utsav Samiti) तीसरी लाईन इटारसी (Third Line Itarsi) द्वारा 39 वें वर्ष में स्थापित मां जगदंबा (Maa Jagdamba) की अलौकिक प्रतिमा में कल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आनंद मेला (Anand Mela) का आयोजन किया गया।
समिति सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक हिमांशु अग्रवाल बाबू ने बताया कि आनंद मेले में खाद्य व्यंजन एवं बौद्धिक विकास खेल के 25 स्टॉल समिति की महिला मंडल एवं बच्चों ने लगाये। निर्णायक के रूप में नायब तहसीलदार द्वय विनय प्रकाश ठाकुर एवं दीप्ति चौधरी उपस्थित रही। अंत में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुये कहा कि इटारसी नगर में इस समिति द्वारा बहुत ही व्यवस्थित रूप से नवरात्र महोत्सव को मनाया जा रहा है। जिसमें आपसी भाईचारा एवं पारिवारिक माहौल का संदेश गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आनंद मेले के साथ संपन्न हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com