सीएंडडब्ल्यू, डीजल शेड और आईआरसीटीसी ने जीते मैच

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रेल कर्मचारी क्रीड़ा परिषद (Railway Staff Sports Council) के तत्वावधान में खेली जा रही अन्तरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता(Inter-departmental cricket tournament)के तीसरे दिन का पहला मैच ईटी एल और सीएंडडब्ल्यू ए के मध्य खेला गया। ईटी एल की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए। मनोज ने 25 व नंदकेश ने 16 रन का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलते हुए सीएंडडब्ल्यू की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम के लालू चौधरी ने 26 व कप्तान नीलेश ने 19 रन बनाए। विजयी टीम की तरफ से तुलसी पथरोट ने 3 विकेट लिए। मैन आफ द मैच लालू चौधरी को चुना गया।
दूसरे मैच में डीजल शेड व कमर्शियल इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। कमर्शियल इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हए 97 पर आल आउट हो गई। एसएल मीना ने 30 व मुकेश सुमन ने 16 रन बनाए। डीजल शेड की तरफ से उमेश निकम ने 4, शुभम त्रिपाठी व सुमेर मीना ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीजल शेड की टीम ने 13.02 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। विजयी टीम की तरफ से राहुल ने 33 व शिवम त्रिपाठी ने 16 रन बनाए। मैन आफ द मैच उमेश निकम को दिया गया।
तीसरे मैच में मेडिकल इलेवन ने टॉस जीतकर बललेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए। रविन्द्र ने सबसे जादा 23 रन बनाए। आईआरसीटीसी की तरफ से वीरेन्द्र ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईआरसीटीसी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाकर मैच जीत लिया। विजयी टीम नरेश चौहान ने 37 रन बनाए। विजयी टीम के आलराउंडर नरेश चौहान को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच के मुख्य अतिथि रेलवे के डॉ. कुलदीप गुप्ता (Dr. Kuldeep Gupta), एम्पायर विनय विश्वकर्मा (Empire Vinay Vishwakarma), धर्मेद्र भगत, राहुल राजपूत जबकि स्कोरर राजेश मीना व अनित पटैल, दीपक जायसवाल रहे। मैच की कमेंट्री राकेश पांडेय ने की।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!