इटारसी। रेल संस्थान 12 बंगला द्वारा आयोजित अंतर विभागीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला सीएंडडब्ल्यू एवं डीजल शेड के मध्य खेला गया। सीएंडडब्ल्यू ने डीजल शेड को हराकर फाइनल मुकाबले पर कब्जा किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती माया नारोलिया, राज्यसभा सांसद, विशिष्ट अतिथि नगर मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राहुल चौरे, जेडआरयूसीसी मेंबर राजा तिवारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल सचिव टीके गौतम, मंडल अध्यक्ष आरके यादव ने विजेता ओर उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किये।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सचिव रेल संस्थान वकील सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद गोरे, सदस्य प्रदीप प्रजापति, तौसीफ खान, शेख जावेद, दीपक कुमार, श्री सूर्यवंशी, श्री मीना, आशीष परदेसी, केयरटेकर रेल संस्थान 12 बंगला, भूषण कनौजिया, नीलेश, लालू चौधरी, कुणाल बुंदेल, जितेंद्र भगत, विनय विश्वकर्मा, धर्मेंद्र भगत, मोनू लाल का विशेष सहयोग रहा।