मध्यप्रदेश के इन जिलों में विपरजॉय के प्रभाव से होगी भारी बारिश

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। तूफान विपरजॉय (Storm Biparjoy) के प्रभाव से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश का यलो अलर्ट (Yellow Alert) मौसम विभाग (Meteorological Department) ने जारी किया है। कुछ जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें गिरेंगी। हालांकि पूर्वी और दक्षिणी-पूर्वी मध्यप्रदेश में लू चलने की संभावना जतायी गयी है।

मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार मंदसौर (Mandsaur), नीमच (Neemuch), श्योपुरकलॉ (Sheopurkala) में कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां यलो अलर्ट जारी किया है। भिंड, मुरैना, धार, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर और आगर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का यलो अलर्ट है। मौसम के इस बदलाव से दो से चार सेल्सियस तापमान में गिरावट के आसार हैं।

सीधी, रीवा, नरसिंहपुर एवं बालाघाट जिले में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले चौबीस घंटे के मौसम को देखें तो अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों मेें विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक, नर्मदापुरम, भोपाल, रीवा व सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक, एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे। छिंदवाड़ा एवं बालाघाट में लू का प्रभाव रहा। टीकमगढ़ एवं दमोह में गर्म रात दर्ज की गई है। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दतिया में दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!