इटारसी। परशुराम सेना द्वारा आयोजित देववाणी संस्कृत अध्ययन शिविर आज पांचवे दिन बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कृत भाषा के परिचय के साथ पं प्रशांत भार्गव (Pt Prashant Bhargava) ने दैनिक पूजन विधि सिखाई।
भारतीय संस्कृत के जिलाध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र (Sudhanshu Shekhar Mishra) तथा जिला मंत्री अरुण दुबे (Arun Dubey) बच्चों को संस्कृत अध्ययन करा रहे हैं। आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्धमान महाविद्यालय के संचालक प्रशांत जैन (Prashant Jain), रिटायर्ड यातायात प्रभारी विजयशंकर द्विवेदी (Vijayshankar Dwivedi) ने बच्चों को प्रेरणादायी वक्तव्य से उनका मार्गदर्शन किया।
शिविर में सर्व ब्राह्मण समाज के संतोष भारद्वाज, दिनेश उपाध्याय, सौरभ शुक्ला, संजय बाजपेयी, परशुराम सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे, परशुरामसेना नगराध्यक्ष मनोज शर्मा, धर्मेन्द्र द्विवेदी उपस्थित रहे।