इटारसी। कृषि विस्तार अधिकारी केसला ने आज यहां खाद वितरण केन्द्र पर खाद्य अधिकारी के साथ निरीक्षण कर यहां खाद वितरण कार्य को देखा और किसानों से बातचीत की। खाद्य अधिकारी मृगी अग्रवाल ने कहा कि किसानों की हर तकलीफ के निराकरण के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है।
दो दिन पूर्व खाद वितरण को लेकर किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था और यहां तक की पुलिस बुलानी पड़ी थी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया जिससे कृषक नाराज दिखे थे। आज एसडीएम इटारसी टी प्रतीक राव ने दस अक्टूबर को जारी टोकन पर आज खाद वितरण के निर्देश दिये थे और आज निर्विवाद रूप से यहां डीएपी और यूरिया का वितरण किया गया। कृषि विस्तार अधिकारी केसला सुनील उइके, खाद केंद्र प्रभारी जेपी चौरे सहित किसान मौजूद थे।