14 किमी दूर नहर में मिला इटारसी से लापता बुजुर्ग का शव

14 किमी दूर नहर में मिला इटारसी से लापता बुजुर्ग का शव

इटारसी। दो दिन पूर्व 9 दिसंबर को गुरूनानक दाल मिल (Gurunanak dal mill) के पास से लापता हुए बुजुर्ग का शव तीसरे दिन डोलरिया के समीप पतलई नहर से पुलिस ने बरामद किया है। बुजुर्ग लगभग 14 किमी दूर नहर तक कैसे पहुंचा इसका खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों के अनुसार मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
गांधीनगर स्थित बालाजी मंदिर(Balaji Mandir) के पास रहने वाले जगदीश चावरिया 65 वर्ष, 9 दिसंबर को घर से लापता हुए थे। घटना के बाद से ही परिजन खोजबीन कर रहे थे। परिजनों ने सिटी थाना में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को सुबह उसका शव डोलरिया थाना अंतर्गत पतलई नहर में मिली है। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए परिजनोंं को बुलाया तो परिजनों ने शव की शिनाख्त जगदीश के रूप में की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम होशंगाबाद में कराया। बुजुर्ग की मौत संदिग्ध बताई जा रही है। कई अनसुलझे पहलू भी हंै कि वह इटारसी से पतलई नहर तक कैसे पहुंचा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!