इटारसी। बैतूल जिले की 19 वर्षीय युवती के लापता होने के मामले में आज आदिवासी युवाओं ने केसला थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर डिप्टी रेंजर राजेश मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की है।
युवाओं का कहना है कि डिप्टी रेंजर राजेश मिश्रा ने ग्राम धंसाई धपाड़ा चौपना की युवती को काम के बहाने लेकर गये थे और युवती तब से लापता है, युवती के पिता ने जब भी डिप्टी रेंजर से इस संबंध में बात की तो एक ही जवाब मिला कि आ जाएगी। उसके पिता ने भी केसला थाने में शिकायत की है।
आज डिप्टी रेंजर राजेश मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन देने वाले में विजय कावरे जनपद सदस्य, उमेश इरपाचे जनपद सदस्य सुखतवा, राहुल प्रधान पार्षद वार्ड नंबर 19 इटारसी, सुमित सेलूकर, दूलेश उईके, सुभम मर्सकोले, आदिवासी छात्र संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश सचिव आकाश कुशराम आदि युवा शामिल हैं।