इटारसी। त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय (Muslim community) के धार्मिक स्थल जलाने की घटना के खिलाफ तंजीम इस्लाहुल मुस्लिमीन इटारसी ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि त्रिपुरा में मुस्लिम इबाददगाह मस्जिद (Muslim Ibadadgah Mosque) और घरों को जलाया गया है, जिसकी कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की पहचान कर कड़ी सजा देने की मांग की है। साथ ही बांग्लादेश में इस्कान मंदिर पर हुए हमले की भी कड़ी निंदा कर ईशनिंदा पर कड़ा कानून बनाने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर हाफिज आरिफ, साकिर रजा, सोहराब शाह, आरिफ खान, शेख शकील, मो.फिरोज खान, नौशीन, अब्दुल सत्तार शाह, आरिफ खान चिश्ती, सलमान खान रिजवी, ताहिर खान चिश्ती और हसीब खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।