इटारसी। आज सफाई कामगार नेता सुरेश करिया एवं भाजपा नेता दिलीप मैना ने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) और सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) को एक ज्ञापन सौपकर बेरोजगार को नगरपालिका में सफाई काम में रोजगार देने की मांग की है।
बता दें कि कल दोनों कर्मचारी नेताओं ने कमला नेहरू पार्क में सफाई कर्मचारियों की बैठक लेकर उनकी समस्या सुनी थी।
बैठक में कर्मचारी नेता दिलीप मैना ने कहा कि कर्मचारी पूरे जोश के साथ शहर को साफ और सुंदर बनाने में जीवटता से जुड़े हुए हैं लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते शहर को साफ बनाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका को सबसे पहले कर्मचारियों की भर्ती करना चाहिए।
कर्मचारी नेता सुरेश कारिया ने अपने संबोधन में कहा की जो वर्षों से कच्चे में कार्यरत हैं, सर्वप्रथम उन कर्मचारियों को पक्का किया जाए और अधिक संख्या में सफाई दूतों की भर्ती की जाए। इस दौरान कर्मचारियों ने नपाध्यक्ष पंकज चौरे से मांग की है कि नपा के अधिकारियों का रवैया हम सफाई कर्मचारियों के प्रति ठीक रहे और जो कर्मचारी दो दो वार्डो में ड्यूटी कर रहे है उन्हे अपने ही वार्ड में लगाया जाए।
यदि सफाई कर्मचारियों के विषय में नपा कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो सफाई कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) एवं नपाध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) से मुलाकात कर समस्या का निदान करने के लिए का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान भारी संख्या में इटारसी के महिला पुरुष सफाई दूत मौजूद थे।