समुचित सफाई के लिए कर्मचारी बढ़ाने की मांग

Post by: Poonam Soni

इटारसी। वार्ड 23 मोहल्ला समिति ने नगर प्रशासक कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर, शहर में सफाई कर्मियों (sweepers)की संख्या बढ़ाने की मांग की है। नगर पालिका परिषद (Municipal Council) के सफाई विभाग में सफाई कर्मियों की संख्या कम होने से शहर के वार्डों की सभी सड़कों एवं नालियों की प्रतिदिन सफाई नहीं होने से स्वच्छता अभियान को पलीता लग रहा है एवं नगर वासियों को कोरोना महामारी के काल में गंदगी से कोई संक्रामक बीमारी न हो, यह डर सता रहा है।
मोहल्ला समिति अहिल्या नगर ने नगर प्रशासक/एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर शहर के वार्डों में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। समिति के सचिव राजकुमार दुबे का कहना है कि सन् 2014 में परिसीमन के नाम पर शहर के 34 वार्डों की सीमाओं को काफी हद तक बढ़ाया था लेकिन इस अनुपात में सफाई कर्मियों की संख्या नहीं बढ़ाने से वार्डों की सभी सड़कों एवं नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। उपाध्यक्ष सुनील दुबे का कहना है कि वार्ड की सभी सड़कों एवं नालियों की प्रतिदिन सफाई के लिए सफाई कर्मियों की नवीन भर्ती कर उनकी संख्या तत्काल बढ़ाना चाहिए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीपी दीक्षित ने कहा कि सफाई मुकद्दम पूर्व पार्षदों के घरों के आसपास की सड़कों एवं नालियों की प्रतिदिन सफाई कराते हैं, सभी सड़कों एवं नालियों की सफाई का कहने सफाई कर्मियों की संख्या कम होने का दुखड़ा सुनाने लगते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!