इटारसी। युवा मांझी समाज (yuva Manjhi Samaj) चुनावों के वक्त उम्मीदवारों और विभिन्न राजनैतिक दलों से उम्मीद करेगा कि जो जीते, वह शहर के तालाब का नाम निषादराज सरोवर और मछली मार्केट (Fish Market) का नाम निषादराज मार्केट करे। रविवार को संगठन की बैठक में इस मांग पर सभी एकराय दिखे। इस दौरान समाज के एक रेल अधिकारी दिलीप रैकवार की कोरोना से मौत पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
युवा मांझी समाज संगठन की समीक्षा बैठक 13 वी लाइन कोचिंग हाल में हुई। संगठन द्वारा किये वार्षिक कार्यक्रम क समीक्षा एवं आगामी वर्ष के सामाजिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनी। युमांस के प्रवक्ता अनिल केवट ने बताया कि जनवरी में नव वर्ष मिलन कार्यक्रम एवं जिला स्तर मांझी समाज मंथन का निर्णय लिया। नगर पलिका परिषद के चुनाव में मांझी समाज की भूमिका पर चर्चा हुई। अध्यक्ष रोहित रायकवार ने प्रस्ताव रखा कि मांझी समाज की वर्षों पुरानी मांग आधुनिक फिश मार्केट निर्माण और इटारसी सरोवर को निषादराज सरोवर करने की मांग की जाए।
सहसचिव रजत रायकवार ने प्रस्ताव रखा कि अगर मांझी समाज के कोई भी सदस्य पार्षद का चुनाव लड़ते हैं, तो संगठन उसे पूर्ण सहयोग करेगा। संगठन मंत्री अजय रायकवार (Organization Minister Ajay Raikwar) ने नव वर्ष में संगठन की मजबूती के लिये सदस्य जोडऩे को कहा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संतोष रायकवार, उपाध्यक्ष रजत रायकवार, महामंत्री सोनू रायकवार, मोहन रायकवार, प्रहलाद रायकवार, सोनू रायकवार, संजय कहार, सुमित केवट, धीरज रायकवार, संतोष रायकवार, विजय रायकवार, हरिओम रायकवार उपस्थित थे।