इटारसी। श्री परशुराम सेना (Shri Parshuram Sena) प्रदेश संगठन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलाधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र (EWS Certificate) बनाने की प्रक्रिया को सरल करने की मांग की जा रही है। आज नर्मदापुरम जिला (Narmadapuram District) परशुराम सेना संगठन ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार सुनीता साहनी (Tehsildar Sunita Sahni) को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से परशुराम सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे (Prakash Dubey), सचिव सर्वेश शर्मा (Sarvesh Sharma), नगराध्यक्ष मनोज शर्मा (Manoj Sharma), तहसील अध्यक्ष गिरिराज द्विवेदी (Giriraj Dwivedi), जिला मीडिया प्रभारी आलोक दीक्षित, एडवोकेट संतोष शर्मा, एडवोकेट विजय दुबे, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे, सचिन तिवारी, कमल लाटा, अंकित तिवारी, राहुल दुबे, मंयक दुबे, चिराग परसाई, अमित शर्मा, प्रांशु दुबे, आदित्य परसाई, मयंक परसाई, कौस्तुक दुबे उपस्थित रहे।