नर्मदापुरम। द चैम्प्स फन स्कूल (The Champs Fun School) में आज शिविर आयोजित कर बच्चों का दंत परीक्षण (Dental Examination)किया गया। बच्चों के दांतों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए शाला परिसर के सभी बच्चों का दंत परीक्षण प्रत्येक वर्षानुसार किया गया जिसमें रेडक्रॉस समिति (Red Cross Committee) से डॉ. दिया गिल्ला (Dr. Diya Gilla), डॉ लिपिक गुवलानी (Dr. Lipik Guvalani), डॉ रोनिल जैन (Dr. Ronil Jain) ने परीक्षण किया व मेल नर्सिंग ऑफिसर प्रतीक यादव और आदर्श यादव ने सहयोग किया।
दंत चिकित्सकों ने बच्चों को दंत स्वास्थ्य संबंधित बातें बताई। उन्होंने बताया कि दांतों को स्वस्थ कैसे रखा जा सकता है उनकी सफाई कैसे होती है, सभी जरूरी बातें बच्चों को समझाई गई। प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी ने बताया कि कम उम्र से बच्चों को मुख स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने से बच्चों में दांतों की समस्याओं को नियंत्रित किया जा सकता है।