इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी हेमलता शास्त्री के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 1 फरवरी से वृंदावन गार्डन न्यास कालोनी में होगा। आयोजन समिति से जुड़े जसबीर सिंह छाबड़ा (Jasbir Singh Chhabra) ने बताया कि शहर में पहली बार एक राष्ट्रीय स्तर स्तर का धार्मिक आयोजन हो रहा है जिसमें गुरुमां के नाम से पहचानी जानेवाली वृंदावनधाम की मानस मर्मज्ञ देवी हेमलता शास्त्री कथा वाचन करेंगी। श्री छाबड़ा ने बताया कि इस आयोजन के संचालन के लिए जो समिति बनायी है उसमें वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, अशोक खंडेलवाल, शरद गुप्ता, किशनलाल सेठी, अंशुल अग्रवाल शामिल हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
राष्ट्रीय स्तर की देवी हेमलता की श्रीमद् भागवत 1 फरवरी से

For Feedback - info[@]narmadanchal.com