नाचे जो बब्‍बर शेर पर झूमे भक्‍त, शिवराजपुरी कॉलोनी में देवी जागरण

नाचे जो बब्‍बर शेर पर झूमे भक्‍त, शिवराजपुरी कॉलोनी में देवी जागरण

इटारसी। शिवराजपुरी कॉलोनी स्थित मंदिर में हनुमान जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर शाम को आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। बाद में देवी जागरण का आयोजन हुआ। यहां मां के बेटे देवी जागरण समिति के कलाकारों ने भजनों की प्रस्‍तुति दी।

भगवान बजरंगबली के जन्‍मोतसव पर श्री दुर्गा उत्‍सव समिति द्वारा देवीजागरण और भंडारे का आयोजन शिव मंदिर परिसर में रखा गया था। जागरण का शुभारंभ महाआरती से किया गया। मां के बेटे जागरण समिति के संचालक और जाने-माने गायक आलोक शुक्‍ला ने जब नाचे जो बब्‍बर शेर की प्रस्‍तुति दी तो भक्‍तगण जमकर झूमे। भजनों का यह क्रम रात 8.30 बजे शुरू हुआ और देर रात तक चलता रहा। इस दौरान गायिका वीणा ठाकुर ने मेरे बाला जी हनुमान, धीरे चलो री पवन, ये भगवा रंग और भोपाल से आई सपना ने लाल लगोटो, मां मुरादें पूरी कर दे सहित एक से बढकर अन्‍य एक भजनों की प्रस्‍तुति दी।

आलोक शुक्‍ला ने श्रीराम जानकी बैठे हैं व जो राम को लाये हैं गाया। इसके अलावा अन्‍य भजन की प्रस्‍तुत देकर भक्‍तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरण में मंच दरबार पवन शुक्‍ला और दीपक ने सजाया। आर्गन पर शुभम देवहरे, आशीष दुबे, ढोलक राहुल मेहरा, तबला अंकित दुबे, पेड पप्‍पूभाई ढोल पर लक्‍की ने साथ दिया। इस दौरान बलराम शुक्‍ला, सोना शुक्‍ला, नगर पालिका उपाध्‍यक्ष निर्मल राजपूत, एडवहोकेट राजेश शर्मा, सुरेंद्र राजपूत, रामबाबू, मिथलेश रघुवंशी, गजानन बोरीकर, शुभम राजपूत, ॠषि चौरे, नितिन साहू, दिनेश यादव सहित समिति के सदस्‍य मौजूद थे।

हनुमानधाम मंदिर में उमड़ी भक्‍तों की भीड़ हनुमान धाम मंदिर में रामभक्‍त हनुमान का जन्‍मोत्‍सव धूमधाम से मनाया गया। गुरूवार को जन्‍मोत्‍सव कार्यक्रम में भक्‍तों की अप्रत्‍याशित भीड़ पहुंची और बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्‍त किया। शाम को 5 बजे आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया था। श्रीराम के अनन्‍य भक्‍त और पवनसुत हनुमान के दर्शन करने पहुंची भक्‍तों की भीड़ ने दर्शन के बाद महाप्रसाद प्राप्‍त किया। हर वर्ष मंदिर पहुंचने वाले भक्‍तों की भीड़ बढ़ती जा रही है इस बार भी आस्‍था का सैलाब यहां देखने को मिला। देर रात तक यहां भक्‍तगण महाप्रसाद पाने के लिए लंबी लाइन में लगे रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: