भोले के भक्त को मिला मोबाइल, समिति ने दिया ईमानदारी का परिचय

भोले के भक्त को मिला मोबाइल, समिति ने दिया ईमानदारी का परिचय

इटारसी। आज सोमवार को तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor) स्थित गुफा मंदिर (Cave Temple) में पावन शिवलिंग के दर्शन करने भक्तों की भारी भीड़ पहुंची। यहां आये एक भक्त का मोबाइल एक नारियल की दुकान के साइड में छूट गया था, और यह मोबाइल (Mobile) एक शराबी के हाथ लग गया। वह इसे लेकर भाग पाता, इससे पहले तिलक सिंदूर सेवा समिति के सदस्यों ने देख लिया।

उक्त शराबी मोबाइल की सिम निकालने का प्रयास कर रहा था कि समिति सदस्यों ने नारियल दुकानदार महिलाओं के सहयोग से उसे पकड़ा और मोबाइल लिया। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor Seva Samiti) के मीडिया प्रभारी विनोद वारिवा और दुकान की महिलाओं मिलकर उस व्यक्ति से वापस लेकर मोबाइल मालिक को दे दिया। इसमें कोटवार महेश मेहरा, शंकर उईके, प्रीति तुमराम, दीपिका कलमे ने मदद की।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: