भोले के भक्त को मिला मोबाइल, समिति ने दिया ईमानदारी का परिचय

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज सोमवार को तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor) स्थित गुफा मंदिर (Cave Temple) में पावन शिवलिंग के दर्शन करने भक्तों की भारी भीड़ पहुंची। यहां आये एक भक्त का मोबाइल एक नारियल की दुकान के साइड में छूट गया था, और यह मोबाइल (Mobile) एक शराबी के हाथ लग गया। वह इसे लेकर भाग पाता, इससे पहले तिलक सिंदूर सेवा समिति के सदस्यों ने देख लिया।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

उक्त शराबी मोबाइल की सिम निकालने का प्रयास कर रहा था कि समिति सदस्यों ने नारियल दुकानदार महिलाओं के सहयोग से उसे पकड़ा और मोबाइल लिया। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor Seva Samiti) के मीडिया प्रभारी विनोद वारिवा और दुकान की महिलाओं मिलकर उस व्यक्ति से वापस लेकर मोबाइल मालिक को दे दिया। इसमें कोटवार महेश मेहरा, शंकर उईके, प्रीति तुमराम, दीपिका कलमे ने मदद की।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!