बाबा खाटू श्याम के भक्तों ने निकाली ध्वज यात्रा, जगह-जगह भक्तों ने किया स्वागत

Post by: Rohit Nage

Devotees of Baba Khatu Shyam took out flag march, welcomed by devotees at many places.

इटारसी। आज मंगलवार को बाबा श्याम भक्त परिवार द्वारा बाबा के निवास सूरजगंज से निशान यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में पांच सैकड़ा से अधिक श्रद्धालुओं ने शिरकत की। निशान यात्रा का समापन बड़ा मंदिर में निशान भेंटकर किया गया। यह निशान यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए निकाली गई।

गौरतलब है कि देव प्रबोधनी एकादशी के दिन खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन श्याम भक्त परिवार निशान यात्रा निकालते हैं। आज शहर में बाबा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। खाटू श्याम को पालकी में बिठाया और भक्तों ने पालको को अपने कंधों पर रखकर बाबा को नगर भ्रमण कराया। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करके बाबा को पुष्प माला अर्पित करके स्वागत किया और पूजा अर्चना की। सूरजगंज से प्रारंभ हुई निशान यात्रा में पांच सैंकड़ा से अधिक श्यामभक्त शामिल हुए।

हर तरफ पीले वस्त्रों में भक्तों का मेला था। भक्त श्याम बाबा के ध्वज लहराते, डीजे और बैंडबाजे के साथचल रहे थे। ध्वज यात्रा माहेश्वरी भवन के सामने श्याम बाबा के निवास से श्याम प्रारंभ हुई जो सूरजगंज चौराह, भारतीय स्टेट बैंक चौराह, शीतला माता मंदिर, आठवी लाइन होकर, सराफा बाजार, नीमवाड़ा, जयस्तंभ चौक होते हुए श्री द्वारिकाधीश मंदिर पहुंची। यात्रा के बाद सभी भक्तों को यह निशान दिए जो, श्याम बाबा से जुड़े भक्त अपने घर पर लगायेंगे।

निशान यात्रा में स्वच्छता का ध्यान भी रखा गया। रास्ते में होने वाली पुष्पवर्षा या डिस्पोजल भी तत्काल हटाए गये, जिससे शहर का यात्रा मार्ग स्वच्छ नजर आए। सोनू मित्तल ने बताया कि यात्रा में श्याम परिवार की महिलाएं, बच्चे, युवतियां एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा द्वारकाधीश मंदिर में समाप्त हुई। बुधवार को सूरजगंज चौराहा और पत्ती बाजार पर भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें शाम 7 बजे से प्रसाद बांटा जाएगा।

error: Content is protected !!