कल से अच्छी ग्राहकी की उम्मीद
इटारसी। धनतेरस (Dhanteras) को लेकर बाजार सज गया है। गांधी मैदान में दीपावली की सर्वाधिक खरीदी होगी तो पटाखे फ्रेन्ड्स स्कूल मैदान से खरीदे जा सकेंगे। इस वर्ष यहां पटाखा बाजार (Patakha Bajar) लगा है तो गांधी मैदान में लाई, बताशे, साज-सज्जा की सामग्री, झाड़ू, दीये, रूई व अन्य चीजों की एक सैंकड़ा से अधिक दुकानें लगायी गयी हैं। इसके अलावा अन्य जगह दुकान लगाने पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। कल धनतेरस से दीपावली की ग्राहकी प्रारंभ हो जाएगी। कोरोना काल में व्यापार की स्थिति बिगडऩे के बाद अब व्यापारियों को दीपावली से हालत में सुधार की काफी उम्मीदें हैं।
दीपोत्सव (Dipotsav) को लेकर जहां पूजन-प्रसाद की सामग्री बिकने लगी है तो वहीं पटाखा बाजार भी सज गया है। आज बुधवार को छोटे व्यापारी दिनभर गांधी मैदान में अपनी दुकानें लगाते रहे। कल गुरुवार से बाजार में बिक्री में उठाव आने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि दीवाली की सामग्री की बिक्री आज से ही प्रारंभ हो गयी है। जो लोग भीड़ से बचना चाहते हैं, उन्होंने आज ही काफी खरीदारी कर ली है।
कहां, क्या मिलेगा
– फे्रन्ड्स स्कूल मैदान में पटाखा बाजार
– गांधी मैदान में लायी, बताशे, दीये, लक्ष्मी जी की मूर्ति, रूई, झाड़ू व अन्य चीजें।
– रेस्ट हाउस के पास चौपाटी वाले स्थान पर सीनरी, कैलेंडर आदि
– नपा दफ्तर के पीछे की रोड किनारे फूल-माला, केले, आम के पत्ते आदि।
– मुख्य बाजार में मिठाई की दुकानें, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिक आदि सामग्री।