इटारसी। स्पीक मैके चेप्टर इटारसी के द्वारा सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल जीनियस प्लेनेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिल्ली से पधारे दरभंगा घराने के ध्रुपद गायक प्रशांत मलिक और निशांत मलिक ने अपनी ध्रुपद गायकी से पूरे शाला प्रांगण में समा बांध दिया। उनका साथ पखावज़ (मृदुँग ) पर गौरव शंकर उपाध्याय द्वारा बखूबी निभाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अथितियों द्वारा माँ सरस्वती के पूजा वंदना और दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके पश्चात् स्कूल डायरेक्टर मो जाफर सिद्दीकी और मनीता सिद्दीकी द्वारा आमंत्रित कलाकारों और अतिथियों का स्वागत पुष्पहार से किया गया। स्वागत के पश्चात् मलिक बंधुओ ने अपनी गायकी से सबका मन मोह लिया। पखवाज़ वादक गौरव जी ने बताया कि किस प्रकार आटे का उपयोग करके पखवाज़ के आवाज़ में परिवर्तन आता है। मलिक बंधुओ द्वारा अमृता नर्मदा की प्रस्तुति ने उपस्थिति स्टूडेंट्स और अतिथियों की खूब प्रशंसा प्राप्त की। साथ ही मलिक बंधुओं ने विद्यार्थियों को सरगम सा रे गा मा सुरों से न केवल अवगत कराया बल्कि उन्हें अपने साथ गाना भी सिखाया। इस अवसर पर स्पीक मैके के उपाध्यक्ष सुधीर गोठी और समन्वयक सुनील बाजपेई उपस्थित रहें। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।अतिथियों का आभार संचालिका मनीता सिद्दीकी ने किया।