इटारसी। स्काई लाइफ लाइन ट्रस्ट (Sky Life Line Trust) के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस साप्ताहिक अंतर्गत सम्मान समारोह और होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle), स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती डॉ. विजया टिकारिया (Dr. Vijaya Tikaria), जीनियस प्लेनेट (Genius Planet) की संचालक श्रीमती मनीता सिद्दीकी (Smt. Manita Siddiqui), आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती सीमा मेहरा (Smt. Seema Mehra) को संस्था ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
इस दौरान संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण प्रोग्राम के तहत अथितियों ने छात्राओं को डिप्लोमा (Diploma) दिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को बिना डरे काम करने की सलाह दी, साथ ही केमिकल से होली न खेलने और पानी की बचत के बारे में बताया। डॉ. टिकारिया ने महिलाओं को स्वस्थ रहते हुए कार्य करने के टिप्स बताये। इस कार्यक्रम में स्काई लाइफ लाइन ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती रीना तिवारी, समाज सेविका शशि जादौन, ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं संस्था की सिलाई, ब्यूटी पार्लर टीचर प्रोग्राम में सम्मिलित रहे।