प्रशासन और व्यापारियों में चर्चा, होम डिलीवरी होगी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। किराना और खाद्य वस्तुओं की होम डिलेवरी बंद होने के बाद आज प्रशासन और कुछ व्यापारियों की आज शाम रेस्ट हाउस में चर्चा हुई और तय किया कि होम डिलेवरी प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए कुछ बिन्दु तय किये गये हैं। चर्चा में तहसीलदार निधि लोधी (Tehsildar Nidhi Lodhi), थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान (Police Station Incharge Ramsneh Chauhan), नायब तहसीलदार विनय ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Thakur), थोक व फुटकर किराना व्यापारियों के प्रतिनिधि गोविंद बांगड़, भारतभूषण लच्छू गांधी, कैलाश नवलानी, धर्मेश सिंघवी व अनिल गांधी शामिल हुए।

ये मुद्दे तय किये गये
होम डिलीवरी का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा, दुकान में मालिक सहित कुल तीन व्यक्ति रहेंगे, दुकान के बाहर होम डिलीवरी का बोर्ड लगाना पड़ेगा, उसमें मालिक का नंबर व कर्मचारी का नंबर लिखना अनिवार्य रहेगा, दुकानदार अपने लेटर पैड पर कर्मचारी का नाम मोबाइल नंबर, गाड़ी का नंबर लिखकर गाड़ी पर चिपकायेगा व इसकी एक कापी कर्मचारी के जेब में रहेगी, दुकान का शटर आधे से ज्यादा नहीं खुला होना चाहिए अन्यथा चालान बनेगा, दुकान पर माल नहीं बेचना है, ग्राहक से आर्डर की पर्ची लेकर होम डिलीवरी देना है, दुकान पर ग्राहक पाए जाने पर चालान बनेगा, दुकान के बाहर माल नहीं रखना है। उपरोक्त किसी भी नियम का उल्लंघन करने पर शासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। चर्चा के बाद प्रतिनिधियों ने होम डिलेवरी करने वाले दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए शासकीय नियमों का पालन करें, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!