मप्र वन एवं वन्य प्राणी कर्मचारी संघ की बैठक में समस्याओं पर चर्चा

Post by: Poonam Soni

फरवरी माह में संघ के जिलाध्यक्ष के चुनाव का निर्णय

इटारसी। मध्य प्रदेश वन एव वन्य प्राणी कर्मचारी संघ (Madhya Pradesh Forest and Wildlife Employees Association) जिला होशंगाबाद की बैठक आज रविवार को यहां श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में हुई। बैठक में सामान्य वनमंडल होशंगाबाद के कर्मचारी सहित सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के वन कर्मचारी भी शामिल हुए।
बैठक में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश दोहरे (Provincial President Kamlesh Double), प्रांतीय महासचिव अनिल मालवीय (Provincial Secretary General Anil Malaviya), संभागीय अध्यक्ष विनय बामने (Divisional Chairman Vinay Bamne), कार्यकारी जिलाध्यक्ष उदित सोनटके (Executive District President Udit Sontak) आदि उपस्थित थे। इस दौरान पदाधिकारियों को कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया एवं उनका निराकरण कराये जाने निवेदन भी किया गया। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष पद के चुनाव फरवरी माह 2021 में कराने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!