इटारसी। राष्ट्रीय स्तर के आयोजन नेशनल जिओग्राफ़र्स यूथ कॉनक्लेव 22 नई दिल्ली (National Geographers Youth Conclave 22 New Delhi) में ग्राम जमानी (Gram Zamani) के समाजसेवी हेमन्त दुबे (Hemant Dubey) की बिटिया दिशा दुबे (Disha Dubey) को इमोशनल जिओग्राफीस ऑफ यंग एडल्ट ऑफ मिलेटरी फ़ेमिली (Emotional Geography of Young Adults of Military Family) विषय पर रिसर्च को द्वितीय स्थान मिला है। दिशा की इस उपलब्धि पर दुबे परिवार के शुभचिंतकों ने हेमंत दुबे और बिटिया दिशा को बधाई प्रेषित की है।