इटारसी। केन्द्र सरकार के तीनों कृषि बिल (kRISHI Bill) को किसान, मजदूर, व्यापारी और आमजन के लिए घातक बताते हुए समाजवादी जन परिषद ने इसे वापस लेने के लिए जागरुकता अभियान चलाया। संगठन के नेता और केसला जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष फागराम ने जयस्तंभ चौक पर आज कृषि बिल के खिलाफ पर्चे वितरित किये। सजप ने पर्चे में जिक्र किया है कि इन तीनों कानूनों के कारण न सिर्फ किसान बल्कि आम ग्राहक भी कार्पोरेट के चुंगल में फंस जाएगा। मजदूरों, किराना, अनाज व्यापारियों पर इसका बुरा असर पड़ेगा। सरकारी खरीद बंद होने से राशन की दुकानें भी बंद हो जाएगी और सहकारी समितियों के कर्मचारी और मजदूर भी बेकार हो जाएंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कृषि कानूनों के विरोध में पर्चे वितरित किये

For Feedback - info[@]narmadanchal.com