जीवन अमृत योजना में 2,46,899 लोगों को किया आयुष औषधियों का वितरण

Post by: Poonam Soni

जिले में कोरोना संक्रमण(Corona infection) से सुरक्षा हेतु आयुष औषधियों का प्रभावी वितरण

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण(Corona infection) के नियंत्रण एवं सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार जिले में आयुष औषधियों(Ayush Medicines) का वितरण भी किया गया। जिले में मार्च से 17 अगस्त तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 10 लाख 61 हजार 365 लोगों को आयुष औषधियों का वितरण किया गया है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने कार्य
कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता(Immunity Power) बढ़ाने के लिए शासन द्वारा संचालित जीवन अमृत योजना(Jeevan Amrit Yojana) का भी जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। आयुष विभाग(Ayush Department) से मिली जानकारी के अनुसार योजना के अंतर्गत जिले में अभी तक ग्रामीण क्षेत्र में 1,38,965 एवं शहरी क्षेत्र में 1,07,934 इस तरह कुल 2,46,899 आयुष दवाइयों का वितरण किया गया है। जिले में बनाए गए सभी कोविड केयर सेंटर, क्वारंटाइन सेंटर एवं होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को प्रतिदिन आयुष काढ़ा का सेवन कराया जा रहा है।

47 दलों का गठन
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में आयुष औषधि के वितरण कार्य के लिए 47 दलों का गठन किया गया। प्रत्येक दल में 1.1 आयुष चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगरपालिका कर्मचारी सम्मिलित है। गठित दलों द्वारा तत्परता से आयुष औषधियों का वितरण कार्य किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!