जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने एफएलसी कार्य का किया अवलोकन

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (Bharat Electronic Limited) (बेल) बेंगलुरू (Bengaluru) के इंजीनियरों द्वारा जिले में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी की एफएलसी की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना (Ms. Sonia Meena) ने आज कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस (EVM Warehouse) (गोडाउन) पहुंच कर एफएलसी (फ्रस्र्ट लेवल चेकिंग) प्रक्रिया का अवलोकन किया। एफएलसी कर रहे भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बेल के इंजीनियरों से ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी को लेकर चर्चा की।

नोडल अधिकारी ईवीएम प्रबंधन ने 29 जनवरी से चल रहे ईवीएम की एफएलसी कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने इस दौरान राजनैतिक दलों की उपस्थिति में मॉक पोल कर ईवीएम संचालन की प्रक्रिया देखी। उन्होंने बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। साथ ही ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी देखी । कलेक्टर सुश्री मीना ने संबंधित अधिकारियों को एफएलसी के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मनोहर बडानी(Manohar Badani), प्रतिनिधि इंडियन नेशनल कांग्रेस अनोखी लाल राजोरिया (Anokhi Lal Rajoria), प्रतिनिधि बहुजन समाज पार्टी सदाशिव खातरकर (Sadashiv Khatarkar) एवं राम बाबू बारवे (Ram Babu Barve), प्रतिनिधि आम आदमी पार्टी राजेन्द्र मालवीय (Rajendra Malviya) तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीके सिंह (DK Singh), ईव्हीएम नोडल अधिकारी कुबेर सिंह मिर्धा (Kuber Singh Mirdha), एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पांडे (Ashish Pandey), निर्वाचन सुपरवाईजर कैलाश दुबे (Kailash Dubey) तथा राष्ट्रीय स्तर मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे (Pankaj Dubey) उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मीना ने एफएलसी कार्य के निरीक्षण के दौरान उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से चर्चा की और उन्हें एफएलसी कार्य के दौरान नियमित उपस्थिति के लिए कहा।

उन्होंने अधिकारियों को एफएलसी के दौरान समय समय पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित करने के निर्देश भी दिए। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थित में आज एफएलसी ओके ईवीएम मशीनों को प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए निकाली जिसमें कलेक्टर कार्यलय में बनाए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का नव मतदाताओं को भ्रमण कराया और ईवीएम मशीन के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!