---Advertisement---
Learn Tally Prime

जिला हॉकी संघ ने मनाया खेल दिवस, मेजर ध्यानचंद को याद किया

By
Last updated:
Follow Us
  • खेल चौराहे पर दी श्रद्धांजलि, गांधी मैदान में हुए मैत्री मैच

इटारसी। जिला हॉकी संघ ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस (District Hockey Association) के अवसर पर शाम को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद (Major Dhyanchand) के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर खेल चौराहे पर जाकर मेजर ध्यानचंद को याद किया और बच्चों को उनके खेल के विषय में जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के मार्गदर्शक वरिष्ठ खिलाड़ी एससी लाल (SC Lal), अध्यक्ष प्रशांत जैन (Prashant Jain), कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी (Shirish Kothari), सचिव कन्हैया गुरयानी (Kanhaiya Gurayani), कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंघ सैनी (Sarvjit Singh Saini), अरुण रॉवर्ट (Arun Rovert), जयराज सिंह भानू (Jairaj Singh Bhanu), लखन बैस (Lakhan Bais), मयंक जेम्स (Mayank James), गरीबा उस्ताद, इदरीश खान, आरिफ खान, प्रशांत तोमर, श्वेतांक जेम्स, शॉन गिडियन, ओम पटवा, रीतेश दरड़ा सहित अनेक जूनियर और सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहे।

तीन मैत्री मैच खेले गये

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गांधी मैदान पर तीन मैत्री मैच खेले गये। सीनियर खिलाडिय़ों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दीं। पहला मैच जूनियर गर्ल्स और बॉयज की टीम के मध्य खेला गया जिसमें गर्ल्स की टीम जीती। दूसरा मैच इटारसी रेड और इटारसी ब्लू के नाम से बॉयज के मध्य हुआ जिसमें रेड को जीत मिली। जूनियर रेड और सीनियर ब्लू के मध्य मैच में जूनियर खिलाडिय़ों की टीम ने जीत हासिल की।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!