होशंगाबाद। जिला स्तरीय रोजगार मेले (District level job fair) का आयोजन शुक्रवार 24 दिसंबर को नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां सम्मिलित होकर विभिन्न पदों पर योग्यता अनुसार युवाओं का चयन करेगी।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कैलाश माल ने बताया कि भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5 वी पास होना चाहिए। तकनीकी पदों के लिए आईटीआई, डिप्लोमा एवं बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग होना चाहिए। साक्षात्कार के पश्चात आवेदकों का चयन किया जायेगा। इच्छुक युवक/ युवतियां जो रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं वे लिंक https://forms.gle/yswzGuhx1N1zXuja8 पर ऑनलाइन पंजीयन के साथ ही ऑफलाइन पंजीयन भी करवा सकते हैं।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने रोजगार मेले के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम द्वारा रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होशंगाबाद को बनाया गया है। साथ ही विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।