इटारसी। जिले के विधायकों ने कोरोना रोग के उपचार और उपकरणों के लिए अपनी-अपनी विधायक निधि से 25-25 लाख रुपए दिये हैं। होशंगाबाद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी (Pipariya MLA Thakurdas Nagvanshi) और सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Sohagpur MLA Vijaypal Singh) ने अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र की अस्पतालों के लिए यह राशि दी है।
होशंगाबाद विधायक डॉ. शर्मा ने कोरोना से निपटने के लिए 25 लाख रुपए दिये हैं। इस राशि से जिला अस्पताल होशंगाबाद और सिविल अस्पताल इटारसी में आक्सीजन संकेन्द्रक सहित कोविड से निपटने के लिए उपकरण खरीदे जा सकेंगे जिससे कोविड से लडऩे में सुविधाओं की कमी नहीं आयेगी। सोहागपुर विधायक विजयपाल ने भी विधायक निधि से जरूरी मेडिकल उपकरणों की खरीदी के लिए 25 लाख दिये हैं। इसी तरह से पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी (Pipariya MLA Thakurdas Nagvanshi) ने सिविल अस्पताल पिपरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी और साडा पचमढ़ी में कोविड-19 से बचाव के लिए आक्सीजन संकेन्द्रक व अन्य उपकरण खरीदने 25 लाख रुपए दिये हैं।