दिव्यांगों ने दिखाई खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग और जिला शिक्षा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान मेें विश्व दिव्यांग दिवस (world disabled day) पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद (Government Narmada College Hoshangabad) में किया। जहां रंगोली, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, चित्रकला, खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जिसमें दिव्यांग बच्चों ने बड़ चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम मेंं मतदान के महत्व के प्रति भी दिव्यांगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma), मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma, president of Madhya Pradesh Swimming Association), प्रकाश शिवहरे, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam) शामिल हुए।

विधायक डॉ शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के नेतृत्व में निरंतर दिव्यांगों के कल्याण के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों में सामान्य लोगों की तुलना में एक विशेष योग्यता होती है, हम सभी की जिम्मेदारी है कि दिव्यांगों की इस विशेष योग्यता को पहचानें और निखारें। पीयूष शर्मा ने कहा कि दिव्यांगों हेतु प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तरीय पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिए दिव्यांगजनों को आवश्यक सहयोग और प्रशिक्षण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सरियाम ने कहा कि दिव्यांगता कमजोरी नहीं बल्कि एक विशेष योग्यता है। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिव्यांगों की इन प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले दिव्यांग बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में देवेश्वरी कुमारी, सुहाना अग्रवाल, मृदुल पटेल एवं अभय राजपूत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित हुए खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में 6 से 11 वर्ष आयु में पिपरिया के सूरज प्रथम, बनखेड़ी के अमन द्वितीय एवं पिपरिया के अमित मुंगिया तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 11 से 16 वर्ष में सोहागपुर के अभिषेक मेहरा प्रथम, राज यादव द्वितीय एवं केसला के कृष्णम पगारे तृतीय स्थान पर है। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में 6 से 11 वर्ष आयु में बाबई की कु शिवानी अहिरवार प्रथम, सोहागपुर की जयंती द्वितीय एवं सोहागपुर की भारती तृतीय स्थान पर रही। 11 से 16 वर्ष आयु में केसला की देवेश्वरी प्रथम, सोहागपुर की राधिका द्वितीय एवं होशंगाबाद की खुशबू वर्मा तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में ग्राम खारदा की रितु यादव प्रथम, केसला की देवेश्वरी द्वितीय एवं मालवीयगंज की निधि कहार तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में संयुक्त रुप से ग्राम रोहना की कुमारी भूमिका यादव एवं चपलासर के राज यादव प्रथम रहे। इसी तरह ग्राम परछा की कृष्णा पगारे एवं गोलगांव की ज्योति द्वितीय स्थान पर रहे एवं ग्राम खेड़ला के आदित्य चौधरी तृतीय स्थान पर है।

चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 6 से 11 वर्ष की आयु कैटेगरी में सोहागपुर के सिद्धार्थ प्रथम एवं 11 से 16 वर्ष की कैटेगरी में सिवनी मालवा के सौरभ टांक प्रथम रहे, इसी तरह बालिका वर्ग में 6 से 11 वर्ष की केटेगरी में बनखेड़ी की कु लक्ष्मी अहिरवार एवं 11 से 16 वर्ष की केटेगरी में सोहागपुर की कुमारी राधिका प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय प्रमिला वाईकर, जिला शिक्षा समन्वयक एके कुंभारे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!