नर्मदापुरम। नर्मदा नदी में तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। इसी जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) पचमढ़ी से नर्मदापुरम पहुँचे, जहाँ रेस्ट हाउस में अधिकारियों से नर्मदा नदी के जलस्तर की जानकारी ली। वही श्री चौहान नर्मदा नदी के सेठानी घाट पर भी अधिकारियों और क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा (MLA Dr Sitasharan Sharma) के साथ पहुँचे।
मीडिया से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ जैसी स्थित निर्मित न हो उसके लिये पूरी प्रयास किये जा रहे है। प्रशासन द्वारा राहत केम्प बनाये गये है। बड़ी बाढ़ की स्थिती न बनने दे, जिसके लिये बारगी डेम का पानी आने से पहले तवाडेम और बरना के गेटो को बंद कर दिया जायेगा, ताकि नर्मदा का जलस्तर को बढ़ने से रोका जा सके।