देर न करें, आज ही जुड़वायें नये मतदाताओं के नाम सूची में 

Post by: Aakash Katare

कमिश्नर श्रीमन शुक्ला मार्गदर्शन में संभाग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

इटारसी। स्वीप आईकान सारिका घारू द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण में नाम जुड़वाने एवं संसोधन के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए महिलाओं एवं युवतियों को प्रेरित किया जा रहा है।

सारिका ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) एवं नर्मदापुरम कमिश्नर श्रीमन शुक्ला (Narmadapuram Commissioner Shriman Shukla) के मार्गदर्शन में वे संभाग में विभिन्न ग्रामों में ये कार्यक्रम कर रही हैं।

सारिका ने संदेश दिया कि आयोग द्वारा कुछ स्थानों पर जनसंख्या के अनुपात में महिलाओं एवं दिव्यांगों के नामों के अनुपात में मतदाता सूची में नामों में असंतुलन है। इसके लिये विभिन्न वर्गो का मतदाता सूची में शतप्रतिशत नाम हो यह सभी की जिम्मेदारी है।

सारिका घारू द्वारा 18 और 19 साल की आयु के नए मतदाताओ से अपील की गई की वे आज ही अपने मतदान केंद्र पर बीएलओं से सम्पर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में नये नाम जोड़़ने, संशोधन करने या बाहर गये मतदातओं का नाम काटने का काम किया जा रहा हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!