इटारसी। 11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरकारी दफ्तरों, अस्पतालों और आर्मी कैंपस में भी योग का जादू छाया रहा। आज शासकीय सिविल अस्पताल, केन्द्रीय प्रूफ संस्थान और प्रतिभूति कागज कारखाना में भी अफसरों ने योग किया।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आर के चौधरी के मार्गदर्शन में सुबह 7 बजे योग शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में आईसीटीसी परामर्शदाता गणेश उपरारिया ने चिकित्सालय स्टॉफ, एएनएम छात्राओं एवं प्रज्ञा सोशल ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ताओं को योग कराया। सूक्ष्म व्यायम से शुरुआत करते हुए सूर्य नमस्कार एवं अनुलोम विलोम आदि योग करते हुए योग का समापन किया।
अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी ने योग का महत्व बताते हुए प्रतिदिन योग करने की सलाह दी। प्रज्ञा सोशल ऑर्गनाइजेशन के प्रोग्राम मैनेजर मोहित भल्लावी ने बताया कि अंकुरित आहार से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। सभी को अंकुरित आहार स्वल्पाहार स्वरूप वितरित किया। आयोजन में समाजसेवी संजय मिहानी, नर्सिंग ऑफिसर, ओएसटी स्टाफ, लक्ष्य गत परियोजना स्टाफ एवं मरीजों के सहायक भी शामिल हुए।
सेना के जवानों ने किया योग

सीपीई इटारसी के साहनी स्टेडियम में सेवानिवृत्त भंडार अधिकारी एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी एमएल गौर ने प्रोटोकाल के अंतर्गत ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य’ की थीम पर योगाभ्यास कराया। कमांडेंट मेजर जनरल आरएस सलारिया, डिप्टी कमांडेंट संजय चिकारा, कर्नल जितेन्द्र कृष्णनैया, सेना के सभी अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी देवेन्द्र पाटिल, भंडार अधिकारी रामजीत, प्रशासनिक अधिकारी किशोर तामसीकर एवं जवानों एवं सिविल स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कमांडेंट मेजर जनरल आरएस सलारिया ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
एसपीएम में मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

प्रतिभूति कागज कारखाना नर्मदापुरम में मुख्य अतिथि डॉ. अशेष अविनाशी, संयुक्त महाप्रबंधक की उपस्थिति में मुख्य योगाचार्य राकेश चौहान एवं सहायक योगाचार्य सुश्री संध्या ने योग प्रशिक्षण दिया। योगाचार्य ने बताया कि योग मनुष्य के मानसिक तनाव को दूर करने में भी उपयुक्त माना जाता है, इसके माध्यम से शारीरिक शक्ति और शरीर में लचीलापन आता है, साथ ही समग्र स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलता है। प्रतिभागियों के मन की जिज्ञासा को भी प्रश्न एवं उत्तर सेशन में समाधान किया। योगाचार्य एवं मुख्य अतिथि को शॉल, श्री फल से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सयुंक्त महाप्रबंधक एवं कार्यालय प्रमुख जी कृष्ण मोहन, अरुण गुलिया, अखिलेश गुप्ता, शेखर मीना, सुभाष कुमार, धीरज सहगल, सौरभ भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, पर्यवेक्षक, मान्यता प्राप्त संघ के पदाधिकारी, वक्र्स कमेटी के सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।