इटारसी। शासकीय एमजीएम कॉलेज (Government MGM College) में शहीद दिवस पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीताशरण शर्मा (MLA Dr. Sitasharan Sharma) ने कालेज के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में ‘युवा एवं सामाजिक सरोकार विषय’ पर उद्बोधन देते हुए लायंस क्लब थीम का उदाहरण देते हुए कहा कि युवा समाज का भविष्य है। युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे उनके व्यक्तित्व का पूर्ण विकास हो सके। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दीपक अठोत्रा (MLA Representative Deepak Athotra), मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Madhya Pradesh Swimming Association President Piyush Sharma), मदन सिंह रघुवंशी एसडीएम इटारसी (Madan Singh Raghuvanshi SDM Itarsi), थाना प्रभारी रामस्नेह सिंह चौहान (Station-in-charge Ramsneh Singh Chauhan), हेमेश्वरी पटले सीएमओ इटारसी (Hemeshwari Patale CMO Itarsi), डॉक्टर एके शिवानी (Doctor AK Shivani), चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश यादव (Dr. Dinesh Yadav) आदि नागरिक एवं प्राध्यापक और बड़ी संख्या में विद्यार्थीयों ने उपस्थिति दी।
इस अवसर पर विधायक डॉ. शर्मा ने मप्र रक्तमित्र इटारसी, संकटमोचन रक्त समूह, ब्लड बैंक जीवनदान ग्रुप रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। साथ ही नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश द्वारा प्रदत्त ब्लड कलेक्शन वेन का भी शुभारंभ किया। मध्य प्रदेश रक्तमित्र इटारसी के संचालक शशांक राजपूत एवं सहआयोजक आयुष उपाध्याय एवं समस्त गुप के सदस्यों ने रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में 45 एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने तथा शहर के युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 75 यूनिट रक्तदान हुआ।
शिविर में संदीप सेलुकर, अक्षत दुबे, अभिषेक रायकवार, निशा वर्मा, पूजा सोलंकी, विशाखा यादव, गौतम पवार, मयंक अग्रवाल, हरिओम सोलंकी, गोविंद गोस्वामी, लोकेश अहिरवार, राजेश नामदेव, शंकर यादव, दीपाली, कंचन, राहुल, मनीषा, गोविंद, अमन, सुधीर, पूजा, रूपेश, सिद्धार्थ मानसी आदि स्वयंसेवकों के साथ महाविद्यालय के अनिल गब्बर चौरे ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। कालेज में नियत समय प्रात: 11 बजे सायरन बजने के साथ ही 2 मिनट खड़े रहकर विद्यार्थियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की प्राचार्य डॉ आरके तिवारी ने शपथ दिलाई। संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ओपी शर्मा ने किया।