इटारसी। कांग्रेस (Congress) की बैठक में शामिल होने आए मप्र कांग्रेस (MP Congress) के सह प्रभारी संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा (Sanjay Sharma) और प्रदेश उपाध्यक्ष माणक अग्रवाल (Manak Agarwal) के समक्ष दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
युवा नेता सोनू बकोरिया ने उन्हें सदस्यता दिलायी। सोनू बकोरिया ने बताया कि बैठक में अर्जुन वेशकर, संदीप बुढ़ाना, राज सोलंकी, धीरज कटारे, नरेंद्र सोनिया, विकास बडगूजर, संजीव नामदेव, राहुल बडग़ूजर, नीरज, दीपेश, संतोष, काव्या चुटीले, पीयूष शुक्ला, साहिल एवं अन्य लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।