डॉ. अमिता जोशी ने प्राचार्य पद पर ग्रहण किया कार्यभार

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Dr. Amita Joshi took charge as Principal

नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा कॉलेज नर्मदापुरम (Government Narmada College Narmadapuram) में प्राचार्य पद पर राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक डॉ. अमिता जोशी (Dr. Amita Joshi) ने कार्यभार ग्रहण किया।

ज्ञात हो कि पूर्व प्राचार्य डॉ. ओएन चौबे (Dr. ON Choubey) की सेवानिवृत्ति से रिक्त हुए इस पद पर वरिष्ठता के अनुरूप मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh Government Higher Education Department) ने डॉ. जोशी को प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु आदेशित किया था। डॉ. अमिता जोशी 1987 से राजनीति शास्त्र की प्राध्यापक हैं। शासकीय महाविद्यालय टीकमगढ़ (Government College Tikamgarh) में प्रथम नियुक्ति प्राप्त डॉ. जोशी ने 2006 में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल (Barkatullah University Bhopal) से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। उनकी एक पुस्तक, एक रिसर्च प्रोजेक्ट एवं तीस रिसर्च पेपर प्रकशित हो चुके हैं।

व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ में संभागीय समन्वयक और युवा उत्सव की जिला समन्वयक रहीं डॉ. जोशी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के अध्ययन मंडल और केंद्रीय अध्ययन मंडल की वरिष्ठ सदस्य हैं। छात्र संघ प्रभारी एवं अन्य प्रशासनिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए उन्होंने महाविद्यालय की प्रगति में विशेष योगदान दिया है। उनके प्राचार्य बनने पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!