इटारसी। आज भाजपा नेता एवं वाल्मीकि समाज के पटेल दिलीप मैना के वार्ड नंबर 6 शक्ति केन्द्र पुरानी इटारसी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता दिलीप मैना ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दलित समाज लिये डॉ. अंबेडकर ने बहुत कुछ किया है। संविधान में दलित वर्ग के लिए अनेक प्रावधान करके समाज में उनको शान से जीने का अधिकार दिलाये। आज भी उनके द्वारा बनाये संविधान से देश चल रहा है।

इस अवसर पर भाजपा नेता यतीश बस्तवार, जिला कार्यकारिणी सदस्य आदित्य सोनू मैना, योगेश मैना, विमलेश बहौत्रा, महेश धूरिया, पुनीत गौहर, शुभम जोशी, सोनू मालवीय, मुकेश सारवान, विजय धौलपुरिया, सतीश डागर, रमेश माहोरिया, अमन भंडारी, पप्पू वीर प्रताप, अमन कंडारे, गोलू मालवीय, तरुण जाटव, लक्ष्मण माधव, डब्बू कटारिया, अनुज मेहरा, राजू खरे, वासु प्रजापति, नितिन मेहरा, रितिक कहार, कार्तिक कहार, हर्ष केवट, अर्जुन मालवीय सहित अन्य उपस्थित थे।