इटारसी। सरस्वती शिशु मंदिर (इंग्लिश व हिंदी माध्यम स्कूल) आर्यनगर इटारसी शाखा में शिशु वाटिका (Elementary Stage) के विद्यार्थियों का समग्र स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
नगर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रविन्द्र गुप्ता और उनके अस्पताल की टीम ने क्लास नर्सरी से सैकंड तक के छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान बच्चों के पालकों को बच्चों को स्वस्थ रखने के उपायों से भी परिचित कराया। डॉ गुप्ता ने स्टूडेंट्स और साथ में उपस्थित पालक-अभिभावकों को संबोधित करते हुये बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बच्चों को पौष्टिक भोजन की आवश्यकता, जंक फूड का दुष्परिणाम और स्वस्थ दिनचर्या के महत्व के साथ ही मोबाइल और टीवी पर बच्चों के अधिक समय यानी स्क्रीन टाइम को कम करते हुये फिजिकल एक्टिविटी और खेलकूद में अधिक समय बिताने की सलाह दी।
समिति उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने वात्सल्य अस्पताल एवं सभी पेरेंट्स का आभार व्यक्त किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रिंसीपल प्रताप सिंह राजपूत, एलीमेंट्री सेक्शन प्रभारी शिवकुमारी पटेल, संजना टिकारिया, शिवानी डोंगरे सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।