- नगर पालिका अध्यक्ष ने किया वीर सावरकर मैदान में निर्माण कार्य का निरीक्षण
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने आज वार्ड तीन के सीपीई खेड़ापति मंदिर (CPE Khedapati Temple) के सामने वर्षों से रहने वाले नागरिकों की ड्रेनेज (Drainage) की समस्या का समाधान कर दिया। अब यहां का निस्तारी पानी नाले में जाकर मिलेगा। नगरपालिका (Municipal Corporation) नेशनल हाईवे (National Highway) किनारे से पाइप नाले तक डालेगी। पहले यहां जमीनी विवाद था।
पुरानी इटारसी (Old Itarsi) के वार्ड क्रमांक 3 सीपीई खेड़ापति मंदिर के सामने वाले हिस्से में आज नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, आरआई तुषार मौर्य (RI Tushar Maurya), इटारसी पटवारी और नगरपालिका उपयंत्री मुकेश जैन (Deputy Engineer Mukesh Jain) के साथ सीमांकन के लिए पहुंचे। उन्होंने नेशनल हाईवे और यहां रहने वाले किसान की जमीन का सीमांकन कराया। सीमांकन में यह पाया गया कि नेशनल हाईवे की जमीन सडक़ के सेंटर से 40-40 फीट दोनों तरफ है। अब सडक़ की 40 फीट वाली भूमि पर से नगर पालिका पाइप लाइन डालकर यहां रहने वाले करीब 80 परिवारों के निस्तार के पानी को नाले में पहुंचाएगी। अभी यहां पानी की निकासी नहीं होने से पानी या तो खाली प्लाटों में भरता था या एक पुराने कुएं के अंदर पानी जमा होता था।
यहां विवाद यह था कि जहां ढलान है, वहां एक किसान पानी की निकासी नहीं होने दे रहे थे, उनका कहना था की जमीन उनकी है। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बीच का रास्ता यह निकला कि वह अब नेशनल हाईवे की जमीन से पानी आगे नाले तक लेकर जाएगी। जिससे एक बड़ी समस्या का समाधान यहां पर हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद प्रेषित किया है।
दशहरा तक निर्माण पूरा करने के निर्देश
नगर पालिका अध्यक्ष ने आज इसी तरह पुरानी इटारसी में वीर सावरकर स्टेडियम (Veer Savarkar Stadium) के निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका उपन्यत्री और ठेकेदार को निर्देशित किया कि दशहरे के पहले निर्माण कार्य पूरा हो जाए, साथ ही गुणवत्ता अच्छी रखने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं।