इटारसी। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय ड्रीम्स इंडिया क्लब, इटारसी ने अपनी वार्षिक परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और आवश्यक सामग्री वितरित करने का आयोजन किया।यह आयोजन स्वामी दयानंद गुरुकुल आश्रम में हुआ, जहाँ वैदिक और आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग 40 छात्रों को क्लब की ओर से राहत सामग्री भेंट की गई।
वितरित सामग्री में गर्म कपड़े, कंबल और ऊनी टोपे, खाद्य सामग्री दाल, चावल, पोहा, गुड़, चना, सरसों तेल, और फल्ली दाना, अन्य दैनिक आवश्यकताएं वैसलीन।
क्लब के अध्यक्ष रामविलास गौर ने बताया कि क्लब कई वर्षों से इस प्रकार के आयोजन कर रहा है, लेकिन गुरुकुल के बच्चों की सेवा करने का यह पहला मौका था, जिसे देखकर मन को अत्यंत प्रसन्नता हुई। उन्होंने आगे भी लगातार सहयोग करते रहने की प्रेरणा व्यक्त की।
क्लब के सचिव विनोद कसार ने सभी सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे भी आगे आकर ऐसे सहयोग करें, ताकि बच्चे धर्म और संस्कृति से जुड़कर राष्ट्र को मजबूती से आगे बढ़ा सकें। उन्होंने आचार्य सत्यप्रिय और बच्चों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने क्लब को सेवा का मौका दिया।
आयोजन में क्लब के सदस्य रामविलास गौर, विनोद कसार, मनीष रैकवार, बी एल केवट, मोहन मालवी, अमित चौरे, पमिल पटेल, डॉ. प्रफुल्ल गौर, प्रदीप जाधव, सोनू सागर , मुकेश पटैल, संतोष राजपूत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।








