गोलीकांड के आरोपी का ड्राइवर गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जिला मुख्यालय पर 8 अगस्त को अलसुबह हुए गोलीकांड (Golikand)के एक आरोपी हेमंत पटेल (Hemant Patel) के ड्रायवर को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।कोतवाली टीआई संतोष सिह चौहान (Santosh Singh Chouhan, TI) ने बताया इस गोलीकांड में दोनों पक्षों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया था। दोनों पक्षों से कई आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। आज गोलीकांड के आरोपी हेमंत पटेल के ड्रायवर को एसपीएम पुलिया ग्वालटोली के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक आल्टो कार भी जब्त की है। गौरतलब है कि यह पूरी कार्रवाई पुलिस कप्तान संतोष सिंह गौर (Santosh Singh Gour SP Hoshangabad) के मार्गदर्शन एवं एएसपी अवधेश प्रताप सिह (Avdesh Pratap Singh, ASP Hoshangabd) के निर्देशन और एसडीओपी शैलजा पटवा (Shailja Patwa, SDOP) के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान व उनकीं टीम ने की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!