नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) 2 अक्टूबर से नशा मुक्ति अभियान (drug de-addiction campaign) चलाया जाएगा। नशा मुक्ति अभियान का राज्य-स्तरीय कार्यक्रम भोपाल (Bhopal)के लाल परेड ग्राउंड (Lal Parade Ground) पर होगा। शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) करेंगे। नशा मुक्ति अभियान 02 अक्टूबर से 30 नवंबर तक राज्य, जिला, अनुभाग, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा।
प्रमुख सचिव श्री हजेला ने कहा कि नशामुक्ति अभियान 02 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा। सामाजिक, धार्मिक एवं अशासकीय और योग संस्थाओं द्वारा अभियान में सहयोग प्रदान करने तथा प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए धार्मिक संस्थाओं द्वारा समाज में फैल रही नशा की प्रवृत्ति को रोकने सरकार के साथ स्वयं के संसाधनों से धार्मिक कार्यक्रमों में नशामुक्ति अभियान चलाया जायेगा। अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में नशामुक्ति के लिये कार्य किया जायेगा। नशे से मुक्त होने के लिये उपयोग की जाने वाली दवाइयों का प्रचार-प्रसार करने के सुझाव भी दिये गये।
प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू होगा नशा मुक्ति अभियान


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
