इटारसी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विभाग मध्यप्रदेश शासन ने होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र-137 में आधा दर्जन उत्कृष्ट ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण को स्वीकृति दी है। विभागीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा को एक पत्र के माध्यम से इस आशय की जानकारी दी है।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने होशंगाबाद विधान सभा क्षेत्र-137 के अंतर्गत विभिन्न ‘ग्राम पंचायत भवनों’ हेतु स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। इन पंचायतों में बनेंगे भवन होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निमसाडिय़ा, पर्रादेह, उन्द्राखेड़ी, गुनौरा, निटाया, आंवरी में उत्कृट पंचायत भवन बनाये जाएंगे।