बिजली की समस्या महज आधे घंटे में सुलझी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मेहरागांव सी केबिन के आसपास की बिजली की समस्या महज आधे घंटे में सुलझ गई। महज एक फोन काल क्षेत्र के नागरिक मुन्ना पाल ने डीई विवेक चावरे (DE Vivek Chawre) को लगाया और उन्होंने तत्काल लाइनमेन को भेजकर समस्या का समाधान कराया। उल्लेखनीय है कि मेहरागांव सी केबिन क्षेत्र में केबल जल जाने के कारण आधे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई थी। इससे पहले भी चार पांच बार भी किसी न किसी कारण से बिजली गुल हो जाती थी। क्षेत्र में रहने वाले राजा सोनिया के घर का कूलर जल गया और अरविंद बुडाना के घर का टीवी और फ्रिज जल गया। घटना से नाराज़ क्षेत्र के लोगों ने पथरौटा बिजली विभाग जाकर आवेदन दिया। आवेदन देने वालोंं में गौरीशंकर सोलंकी, राजा सोनिया, अरविंद बुडाना, मोनू चोरे, दुर्गेश मेहरा, टिंकल, गणेश यादव, गौरव शर्मा, विनय मेहरा शामिल रहे। इसी बीच क्षेत्र के मुन्ना पाल ने डीई विवेक चावरे से फोन से बात करके क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने आधे घंटे में कर्मचारी को पहुंचाने को कहा और आधे घंटे बाद कर्मचारियों ने आकर बिजली समस्या का समाधान किया।

mpev

Leave a Comment

error: Content is protected !!