शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

पेट्रोल पंप पर 8 लाख रुपए से अधिक का गबन

  • – मैनेजर सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

इटारसी। ग्राम मांगरोलकलॉ (Village Mangrolkallo) स्थित पेट्रोप पंप (Petrop Pump) पर कर्मचारियों ने ही 8 लाख 24 हजार 46 रुपए की धोखाधड़ी करके अमानत में खयानत कर दी। पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

मामला माखननगर थाना (Makhannagar Police Station) अंतर्गत ग्राम मांगरोल कला स्थित पेट्रोल पंप का है। पंप मालिक इंदौर (Indore) निवासी जयंत जैन (Jayant Jain) पिता मुकेश जैन (Mukesh Jain) 47 वर्ष और बब्बन निवासी बुदनी हैं। पुलिस (Police) को जयंत जैन, निवासी विजासन कालोनी (Vijasan Colony) आनंद अपार्टमेंट (Anand Apartment) एरोड्रम रोड (Aerodrome Road) इंदौर ने शिकायत में बताया कि उनके पंप के कर्मचारी सोमदत्त (Somdutt) पिता चुन्नीलाल जाट (Chunnilal Jat), निवासी सुजानगढ़ (Sujangarh) तहसील सुजानगढ़ जिला चुरू (District Churu) राजस्थान (Rajasthan), रविन्द्र राजपूत (Ravindra Rajput) पिता महेन्द्र राजपूत (Mahendra Rajput) निवासी बमोरीलाल (Bamorilal) थाना माल्थौन (Thana Malthon) जिला सागर (District Sagar) और राधेश्याम मीणा (Radheshyam Meena) निवासी राजस्थान ने पेट्रोल-डीजल बिक्री के करीब 8 लाख 24 हजार 46 रुपए जमा नहीं करके अमानत में खयानत की है। आरोपी ये रुपए लेकर भाग गये हैं। माखनगर एएसआई अशोक अठोले ( ASI Ashok Athole) ने मामला दर्ज करके जांच में लिया है।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!