नर्मदापुरम। शासकीय कर्मचारियों की 17 सूत्री मांगों के चौथे चरण में आज जिला मुख्यालय के कर्मचारी पीपल चौक (Peepal Chowk) मुख्य पोस्ट ऑफिस (Main Post Office) के पास प्रात: 09:30 पर एकत्र हुये तथा पूर्व से नियोजित जल सत्याग्रह हेतु मुख्य पोस्ट ऑफिस घाट पर जाकर मां नर्मदा (Maa Narmada) को नमन कर सभी ने लंबित मांगों की तख्तियों लेकर जल सत्याग्रह (Jal Satyagraha) किया।
इस दौरान कर्मचारियों ने मध्य प्रदेश शासन को नारे लगाकर आगाह किया कि न्यायोचित मांगों को मान्य नहीं करेंगे तो कर्मचारी अगले चरण में 25 जून 2023 को जनप्रतिनिधियों का घंराव कर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मप्र शासन को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे व अगले चरण में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर भी जाने पर विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर केके शर्मा, जिलाध्यक्ष पेंशन संघ, उत्तम दुबे, सुरेश रघुवंशी, राजेश तोमर, आरपी गोहिया, संतोष शर्मा, सुनील यदुवंशी, संदीप दुबे, सीएस साध, राकेश अहिरवार, विनोद मालवीय, अजय चौहान, आरके तिवारी, सीताराम शर्मा, राहुल दुबे, नर्मदाप्रसाद चौरे, मेहरबान सिंह, आनंद यादव, अमरीश दुबे, पीसी चौरे, संभागीय अध्यक्ष एचके वर्मा, जिलाध्यक्ष अरविन्द तिवार प्रांतीय महामंत्री केएन त्रिपाठी व अन्य कर्मचारियों ने जल सत्याग्रह आंदोलन में भाग लिया।