होशंगाबाद। आत्म निर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत नर्मदा महाविद्यालय में रोजगार मेला एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होशंगाबाद में प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन हुआ। नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में जहाँ 472 बेरोजगार युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया जिसमें से 198 का चयन हुआ वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव में 405 बेरोजगार युवक युवतियों ने अपना पंजीयन कराया जिनमें 107 का चयन हुआ। इस अवसर पर साक्षी चौधरी ने अपना चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें जॉब की नितांत आवश्यकता थी। इसी तरह से अन्य चयनित बेरोजगार युवक-युवतियों ने भी अपने चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।