- दोबारा सड़क मार्ग अवरूद्ध किया तो होगा जुर्माना
नर्मदापुरम। नगर के रास्तों को सुगम बनाने के लिए नगरपालिका द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों से फल एवं सब्जी के ठेले वालों के साथ ही अवैध रूप से सड़क किनारे रखे टपों को हटाया। करीब 35 चिह्नित स्थानों से अतिक्रमण को हटाकर उन्हें हिदायत दी गई है।
दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सड़क किनारे फल और सब्जी के ठेले लगाने को वालों को भी हटाकर निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। नागरिकों को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए नगरपालिका परिषद प्रतिबद्ध है। अब दोबारा सड़क किनारे फल एवं सब्जी के ठेले लगाकर मार्ग अवरूद्ध किया तो जुर्माने की भी कार्रवाई की जाएगी।
करीब 35 चिह्नित अतिक्रमण हटाए हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार देवशंकर धुर्वे सहित उनकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे। दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की समीक्षा की जा रही है। नगर की सड़कों को अवरूद्ध कर व्यवसाय करना उचित नहीं है। उक्त कार्रवाई नगर में अब लगातार जारी रहेगी।